बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र के ग्राम बिलाईकाप मे मिले कंकाल की शिनाख्त कर ली गई है। मृतक का नाम राज पिता राकेश रैदास 9 निवासी सिंगपमर थाना नौरोजाबाद बताया गया है। जो बिलाईकाप स्थित अपनी नानी के घर मे रहता था। जानकारी के अनुसार राज रैदास करीब एक सप्ताह पूर्व अचानक लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद भी जब बालक का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनो ने इसकी सूचना थाना कोतवाली मे दी। जिस पर पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई। सोमवार को बिलाईकाप और पिपरिया के जंगली क्षेत्र मे एक नरकंकाल मिलने की खबर आई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। इसी दौरान लापता किशोर के परिजनो ने शव के कपड़ों तथा अन्य वस्तुओं से उसे पहचान लिया।
जंगली जानवरों के हमले का अंदेशा
सूत्रों का कहना है कि इस क्षेत्र मे बाघ, तेंदुआ, भालू, जंगली हांथी आदि जानवरों का मूवमेंट बना रहता है। हो सकता है कि मृतक घूमने की मंशा से जंगल की ओर चला गया हो और वहां हिंसक पशुओं ने उस पर हमला कर दिया हो। बहरहाल पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
पुलिस ने घर पहुंचाई लापता युवती
बांधवभूमि, उमरिया
विगत एक सप्ताह पूर्व नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने घर से गायब हुई 16 वर्षीय युवती को दस्तयाब कर उसे परिजनो के हवाले कर दिया है। बताया गया है कि उक्त किशोरी 18 जुलाई को अपने घर से लापता हुई थी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 363 का अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन मे पुलिस ने अंतत: युवती को खोज निकाला।
इस कार्यवाही सउनि पुरूषोत्तम गर्ग तथा अभिलाष शर्मा की सराहनीय भूमिका थी।
धरे गये तीन और स्थाई वारटी
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन, एएसपी प्रतिपाल सिंह एवं एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा कई सालो से फरार जिले के तीन और स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये वारंटियों मे दुन्नू बैगा पिता प्रताप बैगा निवासी ग्राम मेढकी थाना पाली, रीनू चौधरी पति राकेश चौधरी निवासी ग्राम पिटौर चौकी अमरपुर थाना इंदवार तथा भुद्दा उर्फ दिनेश जायसवाल पिता विश्राम जायसवाल निवासी ग्राम चिल्हरी थाना इंदवार शामिल हैं। जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया है।