बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर। मंगलवार की दोपहर बिरसिंहपुर पाली के विरासिनी माता मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यहां श्रीमद भागवत कथा के आयोजन के पहले इस शोभायात्रा का निकाली गई जिसमें नगर की महिलाओं ने भारी संख्या मे हिस्सा लिया। मंदिर मे मंगलवार 14 नवम्बर से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया। यह यात्रा 14 दिसंबर दिन मंगलवार को मां बिरासिनी देवी मंदिर प्रांगण से दोपहर को निकाली गई। कलश यात्रा ने नगर भ्रमण किया और इसके बाद मंदिर मे कथा का शुभारंभ किया गया। नगर के सभी श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर का लाभ प्राप्त करने की अपील आयोजन समिति ने की थी जिसकी वजह से पहले ही दिन भारी संख्या मे लोग यहां पहुंचे। बताया गया है कि यह कार्यक्रम 21 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें पंडित ब्रजेश द्विवेदी कथा का वाचन करेंगे। कथा सुबह आठ बजे से 12 बजे तक और शाम को 3 बजे से 7 बजे तक होगी।
बिरासनी माता मंदिर से निकली कलश यात्रा, शुरू हुई भागवत कथा
Advertisements
Advertisements