बिरसिंहपुर पाली मे युवक की संदिग्ध मौत

बिरसिंहपुर पाली मे युवक की संदिग्ध मौत
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर के मुख्य मार्ग पर अमृता मेडिकोज के सामने गत दिवस एक युवक का शव पाए जाने से क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गई। ताज्जुब की बात यह है कि उक्त लाश रात भर मौके पर पड़ी रही लेकिन इस पर न तो स्थानीय लोगों और मुसाफिरों की नजर पड़ी और ना ही पुलिस की। सुबह शव के आसपास पब्लिक की भीड़ लगनी शुरू हुई। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर आ कर हालात का जायजा किया। कुछ ही देर मे शव की शिनाख्त कर ली गई। मृतक का नाम अमृत उर्फ संजू पिता ईश्वरदीन सिंह निवासी ग्राम अकमनिया थाना नौरोजाबाद बताया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी हुई है।

सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं.11 एनएच 43 रोड के बगल मे सिन्नी आटो गैरिज पाली मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सिन्नी पिता दीपचंद सोनी 38 साल निवासी वार्ड नं. 6 उपाध्याय मोहल्ला पाली द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये सिन्नी आटो गैरिज पाली के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

बका चमकाते दो आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंर्तगत अलग-अलग जगहों से बका चमकते दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की अब्दुल्ला पिता घूरे सिद्दीकी निवासी वार्ड क्र. 10 नौरोजाबाद द्वारा पांच नबर कालोनी मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह प्रिंस ओमप्रकाश गुप्ता निवासी बाजारपुरा को बाजारपुरा तिराहा नौरोजाबाद से धर दबोचा। दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *