बिरसिंहपुर पाली मे चल रहा नगर सेवा अभियान
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। शहरी क्षेत्र मे गत 30 मई से शुरू हुआ नगर सेवा अभियान जारी है। 15 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत वर्षा ऋ तु के दौरान होने वाली गंदगी, जलभराव, पेयजल प्रदाय मे बाधा और स्ट्रीट लाईट की समस्याओं को लेकर एक मुहिम छेड़ी गई है। इसी तारतम्य मे गत दिवस वार्ड नं. 7 (कुम्हार मोहल्ला) मे सैनिटाइजेशन, नालियों की सफाई, सड़क सफाई कचरे का उठाव, दवाई का छिड़काव एवं निष्पादन का कार्य किया गया। जलप्रदाय लीकेज सुधार एवं सार्वजनिक नलो मे टैब लगाये गये। सांथ ही इस क्षेत्र मे विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण कर तत्काल सुधार कराया गया। बताया गया है कि नगर सेवा अभियान के तहत वार्ड के नागरिकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। अनुविभागीय दंडाधिकारी नेहा सोनी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आभा त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे चल रहे इस अभियान मे उपयंत्री नोडल संतोष पांडेय, स्वच्छता निरीक्षक श्री मिश्रा, सफाई दरोगा रामजी सिंह तथा सफाई कर्मचारी दल उपस्थित थे।