छात्रा गिरफ्तार, एक युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला शहडोल के गल्र्स हॉस्टल से सामने आया है। जहां कस्तूरबा गांधी बालिका छत्रावास की एक बिन ब्याही छात्रा मां ने अपने ही जिगर को टुकड़े को लोक लज्जा के डर से पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने निर्दयी हत्यारन बिन ब्याहि मां को गिरफ्तार कर लिया है। वही छात्रा के साथ शारीरक संबंध बनाने वाले उसी के गाँव मे रहने वाले युवक के खिलाफ भी पृथक से मामला दर्ज सम्बंधित थाने को सौप दिया गया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका छत्रावास में २० नवम्बर को एक १८ वर्षीय छात्रा ने एक नवजात को जन्म दिया था। नवजात को एक दिन हॉस्टल में रखने के बाद बिन ब्याही मां लोक लज्जा के डर से नवजात कों पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया और हॉस्टल परिषर के पीछे फेक दिया था। मामले की जानकरी लगने पर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था। पीएम रिपोर्ट में नवजात के सर पर गंभीर चोट लगने से मौत का कारण बताया गया, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ३०२ का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई, तो पता लगा की गोहपारू के एक गाँव मे रहने वाली १८ साल ६ माह की एक युवती जो की कक्षा १२ वीं में कस्तूरबा हॉस्टल में रहकर पढती थी, उसी के एक गाँव का रहने वाले एक युवक से शारीरिक सम्बंध स्थापित होने के दौरान पेट मे गर्भ ठहर गया था। बच्ची के जन्म के बाद एक दिन हॉस्टल में किसी तरह से बच्ची को रखी। लोक लज्जा के डर से दूसरे दिन नवजात को बाथरूम में लगी शीट में पटक कर मौत के घाट उतार दिया, जिसे फिर हॉस्टल परिषर में फेंक दिया था, जिस पर कोतवाली पुलिस ने उस बिन ब्याही माँ के खिलाफ ३०२, २०१ का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा के साथ शारीरक सम्बंध बनाने वाले के खिलाफ भी पृथक से मामला दर्ज कर सम्बंधित गोहपारू थाने में डायरी सुपुर्द कर दी है। इस पूरे मामले में हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध नजर आई। अब सवाल यह उठता है कि जब नवजात एक दिन हॉस्टल में रही तो क्या किसी को इस बात की दूर दूर तक भनके नही लगी, या फिर उसके इस अपराध को छिपाने में उन्होंने ने भी सहयोग किया था यह जांच का मामला है।
बिन ब्याही मां ने ही की थी पटक-पटक कर नवजात की हत्या
Advertisements
Advertisements