बिना सहमति के नहीं होगा महानदी परियोजना का निर्माण
बिलासपुर मे आंदोलनरत ग्रामीणो को विधायक शिवनारायण सिंह का आश्वासन
बांधवभूमि, उमरिया
बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा है कि क्षेत्रवासियों की सहमति के बिना महानदी परियोजना का निर्माण नहीं किया जायेगा। विधायक श्री सिंह मंगलवार को बिलासपुर मे आंदोलनकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर ग्रामीणो ने कहा कि महानदी वृहद परियोजना से पूरा क्षेत्र डूब जायेगा। इससे हजारों गरीब और किसान सड़क पर आ जायेंगे। ऐसे मे इस परियोजना को तत्काल निरस्त किया जाय। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा 28.69 करोड़ रूपये की लागत से महानदी वृहद परियोजना निर्माण की घोषणा की गई है। इस योजना मे उमरिया जिले के 6 तथा कटनी जिले के 9 गांव प्रभावित होंगे। जिसे लेकर सैकड़ों नागरिक कई दिनो से आंदोलनरत हैं। गत दिवस विधायक शिवनारायण सिंह प्रदर्शनकारियों से मिलने गांव पहुंचे थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री श्रीमती सावित्री सिंह, बाला सिंह टेकाम, इंजी. विजस कोल सहित कई नेता भी मौजूद थे।