बिना शौचालय बने लाखों का आहरण
मुडग़ुड़ी सरपंच-सचिव पर घोटाले का आरोप, पीएम आवास मे भी धांधली
बांधवभूमि, राजऋषि मिश्रा
चिल्हारी। शासन द्वारा भले ही प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के दावे किये जा रहे हों पर इसका लाभ पात्र हितग्राहियों को आसानी से नहीं मिल रहा है। एक तरफ सीमेन्ट, लोहा, रेत, गिट्टी, ईटा और मजदूरी की कीमतों मे हुई वृद्धि सारा अनुदान सोखे ले रही है वहीं ग्राम पंचायतों मे बैठे भ्रष्ट नुमाईन्दों की कमीशनबाजी रही सही कसर पूरी किये दे रही है। ऐसी ही एक और शिकायत मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम मुडगुडी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। उनका कहना है कि गांव के सरपंच और रोजगार सहायक द्वारा पैसे लेकर कई अपात्रों को आवास योजना का लाभ दे दिया गया है, वहीं पात्र हितग्राही आज भी दर-दर भटक रहे हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत मे वर्ष 2015 से 2022 के बीच बिना शौचालय निर्माण के लाखों रूपये का आहरण किया गया है। सरपंच इंद्रभान त्रिपाठी, सचिव रामेश्वर प्रसाद तिवारी एवं रोजगार सहायक रामकेश राय की मिलीभगत से पंचायत मे हुई लाखों रूपये की लूट की जानकारी जनपद से लेकर जिले तक के आला अधिकारियों को होने के बावजूद घोटाले की जांच न होना कई सवाल खड़े करता है।
बिना शौचालय बने लाखों का आहरण
Advertisements
Advertisements