बिना रोड बने निकाल लिया पैसा
अनियमितता के आरोप मे अमड़ी-चंदवार सचिव को किया निलंबित
उमरिया, बांधवभूमि न्यूज। जिले की करकेली जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके रायकवार ने वित्तीय अनियमितता एवं कार्य मे रूचि न लेने वाले अमड़ी ग्राम पंचायत के सचिव जयप्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि अमड़ी और चंदवार ग्राम पंचायतों का प्रभार संभाल रहे इस सचिव द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 मे स्वीकृत दो सामुदायिक कार्य, सीसी रोड निर्माण, पुलिया रपटा से रस्तू सिंह के घर की ओर आंगनहुडी एवं गोवर्धन बैगा के घर से लालजी बैगा के खेत तक सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया था किन्तु उक्त निर्माण पूर्ण कराये बगैर ही राशि आहरित कर ली गई। जिसके आधार पर सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जबाव चाहा गया। गत 9 मार्च 2021 को सचिव का जवाब परीक्षण उपरान्त संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर उसे निलंबित किया गया है।
अधूरे हैं दर्जनो निर्माण
यह भी कहा गया है कि सचिव द्वारा अपने कार्यो मे रूचि न लिये जाने के कारण ग्राम पंचायत अमडी मे वित्तीय वर्ष 2021-22 के चयनित कार्यों मे से अधिकांंश अप्रारम्भ हैं। इनमे प्रथामिक शाला अगनहुडी, भर्राटोला, खैरा एआर-1, हाई स्कूल अमडी की प्रशासकीय स्वीकृति पहले ही प्रदाय की गई थी। इसके अलावा सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय भी अपूर्ण हैं। सीईओ द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है कि जय प्रताप सिंह, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत अमडी जनपद पंचायत करकेली द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन मे घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता तथा वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना किया जाना पाया गया है। जो मप्र पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 के विपरीत है। निलंबन अवधि मे सचिव का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत उमरिया नियत किया गया है।
बिना रोड बने निकाल लिया पैसा
Advertisements
Advertisements