बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्यवाही
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा अनलॉक के तहत बाजार को खोलने की अनुमति कोविड नियमों का पालन करने के सांथ प्रदान की गई है। जिसे लागू कराने पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। इसी कडी मे बिरसिंहपुर पाली मे बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्यवाही करते हुए 3500 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम पाली नेहा सोनी सहित अन्य प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।