बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। बिरसिंहपुर पाली मे तहसीलदार कोमल रैकवार के द्वारा नगर का भ्रमण कर बिना मास्क के दुकान संचालित कर रहे दुकान संचालको की दुकान एक घंटे के लिए सील कर दी। उन्होने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए आवश्यक है कि मास्क का उपयोग करे तथा अन्य जनो को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करे। इस दौरान रोको-टोको अभियान संचालित कर 1200 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। रोको-टोको अभियान के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी सहित पुलिस के कर्मचारी उपस्थित रहे।