सात सौ लोगों का किया गया टीकाकरण
उमरिया। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुलघुली, परसेल, धनवाही मे 700 व्यक्तियो का टीकाकरण किया गया हैं । शेष 1262 बचे व्यक्तियो को घर-घर जाकर प्रेरित कर टीकाकरण करवाया जा रहा है। शासन की गाइडलाइन आदेशा अनुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे जनपद पंचायत करकेली आरके मंडावी सीईओ, तहसीलदार सुश्री संध्या रावत के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत घुलघुली के कर्मचारियों द्वारा मोहल्ले -मोहल्ले, मे अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य करवाया जा रहा है इसमें विशेष योगदान सरपंच एवं ग्राम रोजगार सहायक, एएनएम ग्राम पंचायत द्वारा गठित युवा समिति का विशेष सहयोग प्रदान हो रहा है।
मुख्यमंत्री का वीडियो कान्फ्रेसिंग आज
उमरिया। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के संबंध मे आज 19 जून शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गणमान्य नागरिकों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर्स से कहा गया है कि वह अपने जिले के गणमान्य नागरिकों जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी, धर्मगुरु, समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त साहित्यकार, कलाकार, खिलाड़ी, शिक्षाविद, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, सेवानिवृत्त अधिकारी, सैन्य अधिकारी आदि की सूची तैयार करें तथा उन्हें एनआईसी सेंटर पर संबोधन सुनने हेतु सादर आमंत्रित करें।
बिना मास्क के घूम रहे लोगो से वसूला जुर्माना
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जारी अनलॉक आदेश के तहत नगर के बाजार खुल गए है। जिसके बाद आम जन बिना मास्क के बाजारों मे घूम रहे हैं। तहसील चंदिया मे बिना मास्क के घूम रहे लोगो पर तेहसीलदार चंदिया चंद्र शेखर मिश्रा द्वारा 1100 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई। आम जन से अपील की गई है कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है, इसलिए आवश्यक है कि सभी जन मास्क पहनकर ही घर से निकले। कोविड प्रोटोकाल का पालन करे।
बीते 24 घण्टे मे 7.1 मिमी वर्षा दर्ज
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले मे बीते 24 घण्टेे 7.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसमे बांधवगढ़ मे 3.9 मिमी, मानपुर मे 13.6 मिमी, पाली मे 3.8 मिमी शामिल है। आज दिनांक तक कुल 174. 6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसमे बांधवगढ़ मे168.9 मिमी, मानपुर मे 180.8, पाली मे 174.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इसी अवधि मे कुल 73 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी जिसमे बांधवगढ़ मे 69.2 मिमी, मानपुर में 103.5 मिमी, पाली मे 46. 2 मिमी वर्षा शामिल हैं।