चंदिया/झल्लू तिवारी। कहने को तो नगर मे बहुत पहले ही आईटीआई खोल दी गई लेकिन यहां न तो भवन है और ना ही बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक। बताया गया है कि आईटीआई का संचालन फिलहाल बिरसा मुंडा चौक पर बने सामुदायिक भवन मे हो रहा है। जहां एक कमरे मे प्राचार्य बैठते हैं। जबकि भवन मे किसी तरह की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से शिक्षण कार्य व्यवस्थित तरीके से नहीं हो पाता है। यह भी जानकारी मिली है कि आईटीआई भवन के लिए भूमि का आवंटन हो चुका है परंतु धनराशि अभी तक स्वीकृत नहीं हुई है, जिसके कारण इसका निर्माण नहीं हो पा रहा है। चंदिया के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नगर मे आईटीआई भवन बनवाया जाय सांथ ही यहां पर सभी ट्रेडों के शिक्षक और जरूरी सुविधायें भी मुहैया कराई जांय ताकि क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिल सके।
![](https://i0.wp.com/bandhavbhoomi.com/wp-content/uploads/2023/07/add-achay-gupta.jpg?fit=666%2C855&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/bandhavbhoomi.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230818-WA0000.jpg?fit=1600%2C1036&ssl=1)