जिले के युवक की भोपाल मे हुई थी मौत, पुलिस ने कायम किया मर्ग
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। राजधानी भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन के पास चल रहे निर्माण कार्य के दौरान हुई जिले के श्रमिक की संदिग्ध मौत मामले मे स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगवां मे रहने वाला जयपाल पिता शिवप्रसाद बर्मन 45 रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के समीप बंसल कम्पनी मे कार्यरत था। जहां कांस्ट्रक्शन कार्य के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जयपाल बीते 12 दिसंबर 22 को अपने चाचा मनीराम के साथ भोपाल गया हुआ था। परिजनो ने बताया कि मंगलवार को घटित हादसे मे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसका शव भोपाल से नौरोजाबाद लाया गया। जहां परिजनो द्वारा पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि युवक के शव को बिना पीएम के ही भेज दिया गया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए टीआई डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर शव का पीएम कराने के सांथ ही मर्ग कायम किया गया है।
लीपापोती की कोशिश
मृतक के परिजनो ने बताया कि जयपाल बर्मन की मौत के बाद कम्पनी का काम कर रहे ठेकेदार राजू इस मामले को दबाने की कोशिश मे जुट गया। आनन-फानन मे लाश को एक प्राइवेट एंबुलेंस मे रवाना कर दिया गया। इस दौरान घटना क्षेत्र की पुलिस को सूचना देना भी मुनासिब नहीं समझा गया। नौरोजाबाद पुलिस ने बताया कि किसी भी दुर्घटना को छिपाना अथवा साक्ष्यों को मिटाना आपराधिक कृत्य की श्रेणी मे आता है। इस मामले मे जीरो पर कायमी कर विवेचना शुरू की गई है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद केस डायरी भोपाल भेजी जायेगी।
बेरोजगारी पड़ रही भारी
जिले मे व्याप्त बेरोजगारी युवाओं की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। बंद होते उद्योगों, निजीकरण और व्यापार के आभाव मे जिले के अनगिनत युवक हजारों किलोमीटर दूर गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ आदि प्रांतों मे मामूली वेतन पर नौकरी कर रहे हैं। इनमे से कई तो नाबालिग भी हैं। इसका असली प्रमाण कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के समय देखना पड़ा था। जब भारी तादाद मे लोग काम छोड़ कर अपने घरों को लौटे थे। जानकारों का मानना है कि रोजगार की तलाश मे गये जिले के सैकड़ों नौजवान वर्षो से वापस नहीं आये हैं। हो सकता है कि इनमे से कितनो के सांथ जयपाल जैसी घटनाएं हुई हों।
थाना प्रभारी की सराहना
जयपाल बर्मन के परिजनो की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम तथा तत्काल की गई कानूनी कार्यवाही से थाना प्रभाारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह गहरवार की एक बार फिर सराहना हो रही है। बताया गया है कि हमेशा की तरह टीआई श्री सिंह ने नकेवल इस प्रकरण को गंभीरता से लिया बल्कि अमले को सक्रियतापूर्वक सभी औपचारिकतायें तत्काल पूरी करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह पहले भी इस तरह संवेदनशीलता का परिचय देते रहे हैं। उनकी तत्परता एवं सक्रियता से क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी बेहतर हुई है।
बिना पीएम के भेज दिया शव
Advertisements
Advertisements