बिना परमिट के चल रही बस पर एसडीएम ने की कार्यवाही

बिना परमिट के चल रही बस पर एसडीएम ने की कार्यवाही
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा अवैधानिक रूप से चल रही बसों कीे चेंिकंग अभियान चलाने के निर्देश पर गत दिवस एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल द्वारा कार्यवाही की गई। मानपुर थाना अंतर्गत शाम 6.30 बजे मानपुर से उमरिया जा रही बस क्रमांक एमपी 54-0257 को चेक करने पर बिना परमिट की चल रही राधे कम्पनी की यात्री बस पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अनुराग सिह मराबी, नायब तहसीलदार वृन्देश पाण्डेय, चालक सम्पत सिंह उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये सचिव पर कलेक्टर ने दिये कार्यवाही के निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अमिलिहा का औचक भ्रमण किया। औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव सौरभ सिंह अनुपस्थित पाए गए। जिनके संबंध में बताया गया कि वे शहडोल से आना जाना करते है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत पाली को पंचायत सचिव अमिलिहा सौरभ सिंह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसी तरह कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने हाई स्कूल परासी का प्रात:10.48 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। विद्यालय मे पदस्थ शिक्षक गयाराम प्रजापति, यशोमति सिंह, मुनीम साहू, श्वेता उय्याम तथा प्रदीप सिंह उपस्थित पाए गए।

चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी कल से प्रारंभ
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कृषकों से कहा है रबी विपणन वर्ष 2021-22 मे चना, मसूर एवं सरसो की खरीदी समर्थन मूल्य पर कल 27 मार्च 2021 से प्रारंभ हो गई है। जिले मे खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये है। कृषकों को खरीदी हेतु एसएमएस भेजे गये है, जिन कृषकों को एसएमएस प्राप्त हुये है, वही कृषक उपार्जन हेतु एसएमएस मे दिये गये स्थान एवं समय पर अपनी उपज लेकर आये। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष चना एवं मसूर का समर्थन मूल्य 5100 रूपये प्रति क्विंटल एवं सरसो का 4650 रूपये प्रति क्विंटल शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। किसान भाई एफएक्यू मापदण्ड के अनुसार तेवड़ा रहित उपज ही उपार्जन केन्द्रों पर लावें, जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी न हो। खरीदी केन्द्रों पर कोविड-19 की गाईड लाइन का कढाई से पालन करते हुये, मास्क का उपयोग करें एवं आपस मे दूरी बनाकर रखे।

शांति व्यवस्था बनाये रखने कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों की ड्यिुटी
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने होली त्योहार के दौरान जिले मे कानून शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदारो की मजिस्ट्रिीरियल ड्यिुटी लगाई है। अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ नीरज खरे को अपने अनुभाग अंतर्गत होली स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दिलीप सिंह, पंकज नयन तिवारी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बांधवगढ को तहसील बांधवगढ अंतर्गत समस्त होली स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, करकेली तहसील मे संध्या रावत प्रभारी नायब तहसीलदार, तहसील बिलासपुर मे भीमसेन पटेल, चंद्रशेखर मिश्रा प्रभारी तहसीदार चंदिया को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया है। मानपुर मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिद्धार्थ पटेल, अनुराग सिंह प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, दशरथ ंिसह नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट , पाली मे अनुविभागीय अधिकारी पाली नेहा सोनी, तहसील नौरोजाबाद के लिए रमेश रावत तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, तहसील पाली मे अभिषेक पाण्डेय प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, राजेश पारस नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। उन्होने कहा है कि सभी अधिकारी कोविड 19 के मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वार जारी निर्देशो का पालन करेंगे। त्योहार के दौरान सपूर्ण जिले की कानून एवपं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर कलेक्टर एवं कलेक्टर को वस्तुस्थिति से अवगत करायेगे।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *