बिना नंबर के वाहनो पर हो रही कार्यवाही
उमरिया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर यातायात विभाग द्वारा नगर मे बिना नंबर के वाहनो के विरूद्ध अभियान छेड़ा गया है। इसी तारतम्य मे महकमे ने गुरूवार को बैंकों के सामने खड़ें बिना नंबर के वाहनो पर कार्यवाही करते हुए उन पर नंबर लिखवाये। इस दौरान ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध चालान भी काटे गये। पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने कहा है कि बैंकों, सराफा दुकान, कन्या स्कूल, कालेज आदि के सामने खड़े बिना नंबर के वाहन किसी अपराधिक वारदात के सूचक होते हैं। इन्हे बिल्कुल भी नजरअंदाज नही किया जा सकता। यातायात पुलिस का कार्य न केवल नियमों का पालन कराना है बल्कि अवैध परिवहन व अपराधों की रोकथाम भी सहायता करना है। उन्होने बताया कि यह मुहिम सतत जारी रहेगी।