बिना तपे ही लौट रहा नौतपा
आज आखिरी दिन भी ठंडा रहने का अनुमान, उमस भरी गर्मी बरकरार
उमरिया। चिलचिलाती धूप, तेज गर्मी और लू के लिये जाना जाता नौतपा इस बार अपने तेवर नहीं दिखा सका है। बीते 25 मई को शुरू हुए नौतपों का आज आखिरी दिन है, इस दौरान एक भी बार इसने अपने स्वभाव के अनुसार आचरण नहीं किया। आठवें दिन बुधवार को जिले मे अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम पारा 22 पर रहा। कल सुबह से ही मौसम पूरी तरह साफ था, परंतु हवाओं के कारण तापमान मे बढ़ोत्तरी नहीं हुई, हलांकि उमस भरी गर्मी ने लोगों को बहुत परेशान किया। इसके पहले मंगलवार की रात जिला मुख्यालय मे तेज हवाओं के सांथ बारिश हुई। इससे बिजली व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही। आज 3 जून को भी तेज गर्मी की संभावना बेहद कम है। क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे मे यलो अलर्ट जारी किया है, ऐसे में अंचल मे तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
ठंडक से सांथ होगी विदाई
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल नौतपा के दौरान जिले का पारा 44 डिग्री के आसपास बना हुआ था, लेकिन इस साल यास तूफान के असर से नौतपा मे तापमान बहुत कम रहा। गत वर्ष न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के पार था, जबकि इस साल नौतपा मे न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक ही रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब नौतपा की विदाई भी ठंडक के साथ ही होगी। जानकारों ने बताया कि अरब सागर से अंचल की ओर नमी आ रही है, साथ ही कई सिस्टम और सक्रिय हैं। जिससे आगे कुछ दिन और बादल छाए रहेंगे।
आज केरल पहंचेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार आज मानसून देश के दक्षिणी राज्य केरल मे दस्तक देगा। इसी के साथ जिले मे भी प्री मानसून एक्टिविटी की शुरुआत हो जाएगी। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले 6 दिन तक अंचल मे बादलों का डेरा जमा रहेगा। साथ ही बीच-बीच मे बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसका कारण अरब सागर से नमी आने के साथ पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है। साथ ही पंजाब से लेकर उत्तरी मध्य प्रदेश से होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही है, इससे गरज चमक के साथ बारिश का दौर चलेगा।
खेतों का रूख करेंगे किसान
जिले मे रह-रह कर हो रही बारिश ने किसानो को समय से पहले ही व्यस्त कर दिया है। कई स्थानो पर खेत-बाड़ी की साफ-सफाई शुरू हो गई है। आने वाले समय मे मक्का, उड़द, राहर, धान आदि की बोनी के लिये खेतों को तैयार किया जायेगा। अमूमन यह कार्य जून के आखिरी हफ्ते मे एक-दो बारिश के बाद होता है, परंतु इस बार मई मे पानी गिरने के कारण ऐसा हो रहा है।
24 घंटे मेे 24.9 मिमी वर्षा
अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटे मे 24.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ मे 18.2 मिमी, मानपुर मे 37.5 मिमी तथा पाली मे 19 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले मे आज दिनांक तक 24.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ मे 18.2 मिमी, मानपुर मे 37.5 मिमी तथा पाली मे 19 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मे 4.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें मानपुर मे 8.6 मिमी तथा पाली मे 5.5 मिमी वर्षा शामिल है।
बिना तपे ही लौट रहा नौतपा
Advertisements
Advertisements