लैम्पस प्रबंधक की कारस्तानी से परेशान किसानो ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के पाली तहसील मे लैम्पस प्रबंधक द्वारा कई किसानो के नाम पर फर्र्जी तरीके से कर्ज दर्ज कर लाखों रूपये का वारान्यारा करने का मामला प्रकाश मे आया है। आरोप है कि लैम्पस प्रबंधक हरिनिवास पाण्डेय द्वारा क्षेत्र के दर्जनो किसानो पर केसीसी के माध्यम से खाद-बीज आदि का कर्ज चढ़ा दिया गया है। जबकि उन्होने ना तो इसे लेकर कोई आवेदन किया नां ही इस तरह की कोई जानकारी ही दी गई। इस संबंध मे करीब 24 किसानो ने गत दिवस कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।
धोखे से जमा कराई ऋण पुस्तिका
सुंदरिया बाई, शंभू सिंह, गुलजार सिंह, शंकर सिंह, जहांगीर सिंह, गोविंद सिंह, शकुंतला बाई, उत्तम सिंह, गणेश सिंह, महेश सिंह, त्रिलोक सिंह, जागेश्वर सिंह, उदयनारायण सिंह, भूखन सिंह, हरि सिंह, श्यामधर सिंह, सूर्यसेन सिंह, बाल्मीक सिंह, नंदराम सिंह, जगधारी सिंह, इंद्रभान सिंह, चंद्रभान सिंह, शोभा सिंह सहित कई आदिवासी किसानो ने बताया कि वर्ष 2022 मे लैम्पस प्रबंधक ने केसीसी बनाने के लिये धोखे से ऋण पुस्तिका मंगवा कर जमा कर ली थी। फिर इसी साल उसने लोन बना कर उनके नाम पर पैसा चढ़ा दिया। बताया गया है कि इन किसानो पर 15 हजार से डेढ़ लाख रूपये तक का लोन अभी भी बाकी है।
रिटायरमेंट के बाद हुई जानकारी
किसानो ने बताया कि विगत 28 फरवरी 2023 को लैम्पस प्रबंधक हरिनिवास पाण्डेय रिटायर हो गये। जिसके बाद आये नये प्रबंधक जब बकायादारों की सूची लेकर किसानो के पास पहुंचे तो उनके होंश उड़ गये। लैम्पस प्रबंधक का साफ कहना है कि यदि किसानो ने कर्ज की ब्याज सहित अदायगी नहीं की तो उनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी। परेशान किसानो ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से इस मामले मे कार्यवाही कर उन्हे मुक्ति दिलाने की मांग की है।
बिना कर्ज के कुर्की की कार्यवाही
Advertisements
Advertisements