बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ें अधिकारी-कर्मचारी
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु आदर्श आचरण संहिता लागू की गई है। उमरिया जिला के समस्त विभाग प्रमुख न्याय विभाग को छोड़कर अधिकारियों, कर्मचारियों की समस्त अवकाश निरस्त किया जाता है। उक्त अवधि मे समस्त अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय मे ही उपस्थित रहेंगे। विशेष परिििस्थत मे बिना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की पूर्वानमुति मुख्यालय नही छोड़ेगें।
जिला स्तरीय परामर्ष दात्री समिति की बैठक आज
उमरिया। बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक सात दिसंबर को सायं 4.30 बजे से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। बैठक मे सीडी रेसियों की समीक्षा, एनआरएलएम एवं एनयूएलएम के प्रगति की समीक्षा, पीएमई जीपी, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूहों की नगर साख सीमा, बचत खाते खोलना, ऋ ण खातों की समीक्षा, एसबीआईआरसेटी की समीक्षा, सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों की समीक्षा तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की समीक्षा की जाएगी।