बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अनुसार प्रत्येक ग्राम मे 16 अगस्त 2022 से चरणबद्ध ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है , जो 20 अगस्त 2022 तक चलेगी। जिले की ग्राम पंचायत घुलघुली के ग्राम धनवाही, बिजौरा सहित समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।
ग्राम तुम्मीछोट मे उल्टी-दस्त के प्रकोप की रोकथाम हेतु लगाई डाक्टर की ड्यूटी
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखण्ड पाली के ग्राम तुम्मीछोट मे निरंतर उल्टी-दस्त का प्रकोप चल रहा है। जिसकी रोकथाम हेतु डॉ.. सुमित कुशवाहा चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विकासखण्ड करकेली की ड्यूटी ग्राम तुम्मीछोट मे आगामी आदेश तक लगायी जाती है। डॉ. कुशवाहा उक्त ग्राम मे रहकर ग्रामीणों का उपचार करेंगे।
कलेक्टर ने दिए आधार नम्बर का संग्रहण के निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र किये जाने की कार्यवाही 1 अगस्त 2022 से अभियान के रूप मे प्रारंभ की गई है। इस संबंध मे विभाग के समस्त शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के आधार नंबर भी गरुडा एप्प, पोर्टल, वोटर हेल्प लाईन एप्प के माध्यम से दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया था। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया समस्त जनपद पंचायतों के समस्त शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के आधार संग्रहण शतप्रतिशत कर इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण उमरिया जिले के सभी नगरीय निकार्यों से निकायवार समस्त शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के आधार संग्रहण शत-प्रतिशत कर इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 3 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 89-बांधवगढ़ एवं 90-मानपुर अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थापित सभी महाविद्यालयों में 3-4 बीएलओ की टीम लगाकर अध्यनरत छात्रों के आधार नंबर दर्ज कराना सुनिश्चित करें।