बिजली सुधारने के चक्कर मे युवक को लगी करंट, इलाज के दौरान मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम चेचरिया मे बिजली सुधारने के चक्कर मे करंट से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम मनरूप पिता नंदलाल सिंह गोंड 30 वर्ष निवासी चेचरिया बताया गया है। जानकारी के अनुसार मनरूप गत दिवस बिजली ठीक करने के लिये घर के पास खड़े पोल पर चढ़ा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट मे आ गया। बिजली के जोरदार झटके से युवक नीचे जा गिरा। परिजनो को जानकारी मिलते ही आनन-फानन मे मनरूप को जिला अस्पताल लाया गया, जहां कुछ ही देर मे उसकी मौत हो गई। पीएम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे मे है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।