बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे अघोषित बिजली एवं जले ट्रांसफार्मर न बदले जाने से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव मे रैली निकाल कर बिजली विभाग की कार्यशैली का विरोध किया। इस मौके पर उन्होने बताया कि क्षेत्र मे कई महीनो से बिजली की भीषण कटौती की जा रही है, वहीं कई दर्जनो ट्रांसफार्मर जले हुए हैं, जिन्हे बदले जाने की पहल नहीं की जा रही। विभागीय अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार के कारण यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। बिजली के अभाव मे खेती-किसानी, व्यापार और बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से चौपट है। एक ओर पर्याप्त बारिश न होने से फसलें सूख रही है, तो दूसरी तरफ रोजाना कई घंटे आपूर्ति ठप्प रहती है। इस संबंध मे मण्डल के अधिकारी संतोषजनक उत्तर देना तो दूर फोन तक नहीं उठाते। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो इसके विरोध मे बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
बिजली समस्या के विरोध मे ग्रामीणो ने निकाली रैली
Advertisements
Advertisements