जनसुनवाई मे कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे प्रति सप्ताह होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम मे जिले भर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी गई। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को खराब ट्रांसफार्मर बदलने तथा अधिक बिजली बिल आने की शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर भोलगढ़ निवासी राधिका प्रसाद ने किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, चंदवार के रामलाल बैगा ने संबल योजना का लाभ दिलाने, डोडगवां से आए नत्थू बैगा ने जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह खरहाडांड के उमा सिंह ने विस्थापना के पश्चात मुआवजा दिलाने, मुंगवानी की सचिता तिवारी अतिथि शिक्षक वर्ग-2 ने स्कूल मे ज्वाईन न कराने, ग्राम घुंसु के रामस्वरूप काछी ने अधिक बिजली बिल आने तथा ग्राम कोहका के हरिचंद्र बैगा ने दुर्घटना मे घायल होने पर संबल योजना से मदद दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
विश्व उपभोक्ता दिवस आज
बांधवभूमि, उमरिया
जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि विश्व उपभोक्ता दिवस आज 15 मार्च को मनाया जाएगा। इस अवसर पर कृषि उपज मण्डी प्रांगण मे प्रात: 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
हाईस्कूल के संस्कृत विषय की परीक्षा संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कृमार धुर्वे ने बताया कि गत 14 मार्च को हाईस्कूल के संस्कृत विषय की परीक्षा 53 केन्द्रों मे संपन्न हुई। इस दौरान कुल दर्ज 7793 छात्रों मे 7575 छात्रों ने परीक्षा दी वहीं 218 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों मे नकल प्रकरण दर्ज नही किए गए। परीक्षा की व्यवस्था एवं संचालन मण्डल के निर्देशानुसार उचित पाई गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं धारा 144 प्रभावी होने के फलस्वरूप आसामजिक तत्वों की भीड़ नही दिखाई दी।