बिजली के मुद्दे पर कलेक्ट्रेट को घेरेगी कांग्रेस

जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व मे कल सामुदाियक भवन से कूच करेंगे कार्यकर्ता
राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर व संगठन प्रभारी जगदीश सैनी करेंगे प्रदर्शन मे शिरकत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे बिजली की अघोषित कटौती, गावों मे ट्रांसफार्मर न बदले जाने, भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा कल 20 अप्रेल को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह के नेतृत्व मे होने वाले इस विरोध प्रदर्शन मे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर और संगठन प्रभारी जगदीश सैनी भी मौजूद रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि लंबे समय से जिले के किसान, व्यापारी, छात्र और आम नागरिक बिजली की भीषण समस्या से परेशान हैं। सैकड़ों गावों के ट्रांसफार्मर वर्षो से जले पड़े हैं, जिन्हे बदला नहीं जा रहा है। इतना ही नहीं ट्रांसफार्मर बदलने की एवज मे ग्रामीणो से खुलेआम रिश्वत ली जा रही है। उपभोक्ताओं को बिना बिजली के भारी-भरकम बिल थमाये जा रहे हैं। बिल जमा न होने पर लोगों के सामानो की कुर्की कर उन्हे बेइज्जत किया जा रहा है।
गंभीर समस्याओं से घिरा देश
उन्होने कहा कि भाजपा के राज मे देश गंभीर समस्याओं से घिरा हुआ है। ऐसी परिस्थिति तथा मंहगाई, बेरोजगारी, अपराध आदि ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की बजाय केन्द्र और प्रदेश की सरकार विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। हाल ही मे कांग्रेस के लोकप्रिय नेता और गरीबों की आवाज राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता साजिशन समाप्त कर दी गई। श्री गौंटिया ने बताया कि भाजपा के कुशासन के खिलाफ तथा लोकतंत्र बचाने के लिये कांग्रेस द्वारा 20 अप्रेल को 11 बजे सामुदायिक भवन से मार्च निकाल कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जायेगा।
विरोध प्रदर्शन मे पहुंचें कार्यकर्ता
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, पं.रामकिशोर चतुर्वेदी, ओपी द्विवेदी, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, सुरेश सिंह, उदयप्रताप सिंह, राजाराम राय, इंजी. विजय कोल, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, लालबहादुर सिंह, संजय अग्रवाल, रामनरेश सिंह, मुकेश मिश्रा, मोहन साहू, मुकेश तिवारी, अशोक मिश्रा, शिशुपाल यादव, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, युकांध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह, प्रमोद उपाध्याय, हीरेश मिश्रा, मो. आजाद, निरंजन प्रताप सिंह, एरास खान, ओमप्रकाश सोनी, राजीव प्रताप सिंह, मो. मोबीन, सतवंत सिंह, अयाज खान, लालभवानी सिंह आदि पदाधिकारियों ने समस्त कांग्रेसजनो से साथियों सहित उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *