बिजली की करंट से बाराती की मौत
कछरवार मे हुआ हादसा, एक गंभीर हालत मे जबलपुर रिफर
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीप बसे ग्राम कछरवार मे बारात लेकर लौटी बस मे करंट फैलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को नौरोजाबाद से लौटी बारात बस कछरवार बस्ती मे बिजली की तार के नीचे से निकल रही थी, तभी बस मे करंट फैल गया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई और आनन-आनन मे लोग बस से नीचे उतरने लगे। इसी बस मे चंदिया तहसील के ग्राम मड़वा निवासी शिवकुमार उर्फ बबलू 41 तथा उसका भाई राधे 36 पिता श्यामदास बर्मन भी थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि पैर जमीन पर रखते ही दोनो भाईयों को करंट का जोरदार झटका लगा। जिससे शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राधे मूर्छित हो गया। जिसे गंभीर हालत मे जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।