बिजली आफिस के गेट पर बैठे किसान
उमरिया। जिले मे व्याप्त बिजली संकट एवं ट्रांसफार्मर की समस्या के चलते किसानो मे आक्रोष बढ़ता जा रहा है। शायद ही कोई ऐसा गांव हो जहां पर एक या दो ट्रांसफार्मर जले ना हों। कई गावों मे तो 3-4 ट्रांसफार्मर महीनो से बिगड़े पड़े हैं। बारिश न होने के कारण खेतों मे खड़ी फसलें सूख रही हैं, जिन्हे बचाने के लिये तत्काल पानी की दरकार है परंतु बिजली के बिना सिचाई नहीं हो पा रही है। मंगलवार को इसी समस्या से परेशान मानपुर तहसील के सलैया व अमरपुर क्षेत्र के सैकड़ों किसान जिला मुख्यालय स्थित मंडल कार्यालय के गेट पर बैठ गये। उन्होने बताया कि क्षेत्र मे जले हुए कई ट्रांसफार्मर महीनो से नहीं बदले जा रहे हैं। जिससे उनकी पूरी फसल तबाह हो रही है। कार्यालय के कर्मचारियों ने आश्वासन देकर बड़ी मुश्किल से किसानो को मनाया तब जा कर वे गेट से उठे।