बाहर से आए श्रमिको का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण

उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली आरके मण्डावी ने बताया कि ग्राम पंचायत महरोई में बाहर से गत दिवस चार श्रमिक बाहर से आए थे, जिनका क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । सभी नेगेटिव पाए गए। अब तक कुल 24 श्रमिक बाहर से आए हैं जिन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करा दिया गया है। सर्दी, खाँसी, जुकाम से प्रभावित व्यक्तियों के ऑक्सीजन सेचुरेशन की जाँच कर उन्हें आवश्यकतानुसार दवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

जिले के 29 स्थान कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे वर्तमान स्थिति को देखते हुए 29 कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है जिसमें करकेली के सगरा चौक उमरिया, सेमडारी चंदिया, कोयलारी उमरिया, डिस्ट्रिक कोर्ट, उजनिया, कलेक्ट्रेट उमरिया, एसबीआई मेन ब्रांच उमरिया, पीपल चौक नौरोजाबाद, डाक्टर कालोनी उमरिया, एसईसीएल हास्प्टिल नौरोजाबाद, छांदाखुर्द, वार्ड नंबर 6 एवं 11 नौरोजाबाद, झींकाताल, नौरोजाबाद मे संक्रमित व्यक्ति का घर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसी तरह पाली विकासखण्ड के पाली प्रोजेक्ट बीए 12/ 2, एमपीईबी ई 248, एमपीईबी सी 169, पाली प्रोजेक्ट 34/7, पाली प्रोजेक्ट ईआरबी 23, पाली वार्ड नंबर 13 पाली, एमपीईबी एफ / 657 तथा मानपुर विकासखण्ड के सिविल कोर्ट मानपुर, अरण्यक रिसोर्ट ताला, हनुमान मंदिर मानपुर मे संक्रमित व्यक्ति का घर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।
13 स्थान कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन मे अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद निरंतर तीन सप्ताह लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नही मिलने पर तथा उस पाजीटिव मामले के सारे संपर्को का 21 दिन तक फ ालोअप पूरा होने पर जिले के 13 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया 22 अप्रैल की दरम्यानि रात्रि से समाप्त कर दिया गया है। जिन 13 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त किया गया है उसमें देवरी, रेल्वे कालोनी उमरिया, घंघरी नाका, वार्ड नंबर 5, 11 उमरिया, वार्ड नंबर 9, 11, सलैया, छपरौड, ग्राम तेन्दुआ, बांका, शाहपुर, देवगवां, उमरिया, नौरोजाबाद शामिल है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *