कलेक्टर ने दिये देवउठनी एकादशी पर चौकस रहने के निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को देवउठनी एकादशी तथा अन्य वैवाहिक मुहूर्र्तो पर बाल विवाह रोकने हेतु चौकस रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि सर्वार्थ सिद्ध मुहूर्तो पर इनकी संभावना अधिक रहती है, लिहाजा इस सामाजिक कुरीति को रोकने के लिये हर संभव कदम उठाये जांय। इसके लिये ऑगनबाडी स्तर पर 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं एवं 21 वर्ष से कम उम्र के बालकों की जानकारी एकत्रित कर सूची तैयार करने के सांथ ग्राम, विकासखण्ड तथा जिला स्तर पर दल गठित करने को कहा गया है। कलेक्टर ने कहा कि बाल विवाह की जानकारी प्राप्त करने सूचना तंत्र का गठन किया जाय। जिसमे शिक्षक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, सहायता समूह की सदस्य, शौर्यादल की सदस्य, ऑगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, मातृ सहयोगिनी समिति, सरपंच, पंच, ग्राम पंचायत सचिव आदि को शामिल किया जाय। इसके अलावा जिला एवं खण्ड स्तर पर बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 पर कार्यशाला का आयोजन कर प्रिंटिंग प्रेस. हलवाई, केटर्स, धर्मगुरू, बैन्डवाले, ट्रान्सपोर्टर, समाज के मुखिया, जनप्रतिनिधियों और अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों चर्चा की जाय व उन्हे बाल विवाहों मे अपनी सेवायें न देने की अपील की जाय। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को बाल विवाह रोकने संबंधी सभी आवश्यक उपाय करने के सांथ ही नागरिकों से सहयोग की अपील की है। उन्होने कहा कि ऐसा करने वाले सभी पक्षों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
बाल विवाहों पर सख्त प्रशासन
Advertisements
Advertisements