बाला, प्रीति और सावित्री ने भरे पर्चे

बाला, प्रीति और सावित्री ने भरे पर्चे
चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य हेतु तीन नाम निर्देशन पत्र दाखिल
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पंचायती राज्य संस्थाओं के लिए विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही सक्षम अधिकारियों रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र लेना प्रारंभ कर दिया गया है। चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य हेतु तीन नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। जिसमे निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से सावित्री पति मौजीलाल ग्राम महरोई पोस्ट चिल्हारी तहसील मानपुर , प्रीति चौधरी पति ओम प्रकाश चौधरी ग्राम महरोई पोस्ट चिल्हारी तहसील मानपुर, तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से बाला प्रसाद पिता गोपाल ग्राम मगरधरा पोस्टमजमानी कला तहसील बांधवगढ़ शामिल है।

पंचायत चुनाव कार्यक्रम का मुनादी से करें प्रचार-प्रसार
उमरिया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने पंचायत चुनाव मे लगे अधिकारियों को निर्देश दिये है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के कार्यक्रमों का गाँवों में डोंडी (मुनादी) के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाएँ, सुविधा केंद्रों की स्थापना, नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने की तिथियों एवं मतदान की तिथियों की जानकारी ग्राम पंचायतों में डोंडी (मुनादी) से भी दी जाए। उन्होंने कहा है कि इस दौरान मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को यह भी बताया जाए कि इस बार पंचायत निर्वाचन मतपत्रों में मोहर लगा कर मतपेटी के माध्यम से किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *