बारूद के ढेर पर थी चंदिया बस्ती

कार्यवाही: दुष्कर्मी के बयान से खुला राज, मामले की तह तक पहुंचने मे जुटी पुलिस
शहर के दो घरों से बरामद हुआ 29.5 किलो विस्फोटक, आरोपी गिरफ्तार

उमरिया। परिवार सहित बम से उड़ाने और दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपनी महिला कर्मचारी का बार-बार दैहिक शोषण करने के आरोप मे गिरफ्तार दशरथ बर्मन के खुलासे से सामने आई सनसनीखेज तस्वीर ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। इस मामले मे पहले पुलिस ने चंदिया के यासीन शाह उर्फ बबलू नामक व्यक्ति के घर से साढ़े सत्रह किलो विस्फोटक बरामद किया। अभी इस मामले की जांच चल ही रही थी कि चंदिया के ही मो. अली शाह उर्फ बबलू के घर ने 12 किलो बारूद उगल दिया। अनुविभागीय अधिकारी केके पाण्डेय ने बताया कि यासीन शाह के विरूद्ध थाना कोतवाली उमरिया मे भारतीय विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3, 4, एवं 5 तथा मो. अली शाह उर्फ बबलू पर थाना चंदिया मे भारतीय विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 का अपराध दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया गया है। एसडीओपी श्री पाण्डेय के मुताबिक अभी इस मामले की तहकीकात जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी तादाद मे बारूद आरोपियों को कहां से मिला। मतलब साफ है कि जांच मे अभी और भी कई राज सामने आ सकते हैं।
हो सकता था पेटलावद से भी बढ़ा हासदा
रिहायशी बस्ती घरों मे 29.5 किलो जिलेटीन का स्टॉक कितना खतरनाक है, और इससे कितना बड़ा हादसा हो सकता था, इसका अंदाज लगाना भी मुश्किल है। आमतौर पर इस विस्फोटक का इस्तेमाल कोयला और पत्थर की खदानो मे होता है। जानकारों का मानना है कि यदि इतने बारूद मे एक सांथ विस्फोट हो जाय तो एक-दो मोहल्ले नहीं बल्कि पूरी की पूरी चंदिया बस्ती ही तबाह हो सकती थी। गौरतलब है कि इसी तरह की घटना कुछ वर्ष पहले झाबुआ जिले के पेटलावद मे हुई थी जिसमे दर्जनो की जान चली गई थी और सैकड़ों लोग अपाहिज हो गये थे।
यहां से शुरू हुई कहानी
दुष्कर्म के मामले से शुरू हुई कहानी ऐसा मोड़ ले लेगी, यह पुलिस ने भी नहीं सोचा था। दरअसल थाना कोतवाली क्षेत्र मे रहने वाली एक महिला ने बीते दिनो शिकायत की थी कि दशरथ बर्मन पिता पांडू निवासी अखड़ार ने पहले उसके सांथ जबरन गलत संबंध बनाये और उसका वीडियो शूट कर लिया फिर वह उस वीडियो को वायरल करने और परिवार सहित घर को बम से उड़ाने की धमकी देकर पीडि़ता के सांथ बार-बार दुष्कर्म करने लगा। बीती 31 जुलाई की रात जब वह खाना खा कर बच्चों के सांथ सो रही थी, तभी रात करीब 1 बजे दशरथ बर्मन ने बारूद के दो पैकेट रस्सी मे आग लगा कर दीवाल के छेद से घर के अंदर फेंक दिये। गनीमत से विस्फोट नहीं हुआ और महिला का परिवार बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीडि़ता की सूचना पर थाना कोतवाली उमरिया मे दशरथ पिता पांडू बर्मन निवासी अखड़ार के खिलाफ धारा 376, 376 (2), (एन), 436, 511, 307, 509 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 3 (2), 5 तथा एससी-एसटी एक्ट का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई। मामले मे बीडीएस की टीम बुला कर घटना स्थल से डेटोनेटर एवं दो नग जिलेटीन (बारूद के पैकेट) , जली प्लास्टिक की पन्नी, सुतली आदि जब्त की गई। सांथ ही पीडि़ता का परीक्षण भी कराया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को घर से घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं एक नग डेटोनेटर व कैप सहित गिरफ्तार किया गया। पूंछताछ के दौरान के दौरान उसने बताया कि यह विस्फोटक यासीन शाह पिता मुसाफिर उर्फ बबलू 45 निवासी वार्ड नंबर 13 निवासी तकिया मोहल्ला चंदिया से खरीदा गया था।
इनका रहा विशेष योगदान
पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल के निर्देशन मे हुई इस कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केके पाण्डेय, थाना प्रभारी श्रीमती वर्षा पटेल, सउनि कोमल दीवान, प्रआर सुभाष यादव, दीनानाथ सिंह, ब्रजेश सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, अमरबहादुर सिंह, जयप्रकाश नामदेव, शिशुपाल यादव का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements

2 thoughts on “बारूद के ढेर पर थी चंदिया बस्ती

  1. Oh my goodness! a tremendous article dude. Thank you Nevertheless I’m experiencing subject with ur rss . Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anyone getting similar rss problem? Anybody who knows kindly respond. Thnkx

  2. magnificent points altogether, you just gained a logo new reader. What might you suggest about your publish that you made a few days ago? Any certain?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *