बेंगलुरू। कर्नाटक में भारी बारिश का कहर जारी है। इस जानलेवा बारिश में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है। हुबली समेत कई जिलों में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। राहत-बचाव के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें तैनात की गई हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इन सब के बीच मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने जलभराव से प्रभावित बेंगलुरु के कई इलाकों का दौरा किया। इस बारिश के कारण २०४ हेक्टेयर कृषि और ४३१ हेक्टेयर बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचा है। २३ घरों को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा है। राजस्व मंत्री आर अशोक ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकमगलूर, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, कोडागु, शिवमोग्गा, दावणगेरे, हसन और उत्तर कन्नड़ जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। असम में मूसलाधार बारिश से कम से कम १० लोगों की मौत हो गई। छह लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं। हालात ये है कि कहीं स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पलट गई तो कहीं देखते ही देखते आंखों के सामने से एक पूरा लोहे का पुल पानी में बह गया। कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं।
बारिश से हाहाकार: कर्नाटक मे अब तक 9 और असम से 10 की मौत
Advertisements
Advertisements