बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े युवक पर गिरी बिजली, मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशीय बिजली से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम कैलाश सिंह पिता गयादीन सिंह 28 निवासी झीमा बताया गया है जो जो नहर निर्माण कार्य मे लगा हुआ था। बताया गया है कि दोपहर 3 बजे अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश शुरू हो गई। जिससे बचने के लिये युवक पास ही स्थित महुए के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी तेज गडग़ड़ाहट के सांथ पेड़ पर ही बज्रपात हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की है।
घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश
उमरिया। शहर के वार्ड क्र.7 विनोवा मार्ग उमरिया मे घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। अतुल कुमार जैन पिता स्व.ज्ञानचंद जैन ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
नाबालिक से मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरी निवासी एक नाबालिक युवक से गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार ध्रुव पिता सनातन गुप्ता 16 निवासी बिजौरी गांव के एक तिराहे पर खड़ा था, तभी लाला चौधरी पिता छकौड़ी चौधरी एवं अप्पू उर्फ रजनीश पिता छोटे चौधरी दोनो निवासी बिजौरी वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506,34 का अपराध दर्ज किया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत अचला मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती रेखा पति छोटेलाल साहू 30 निवासी अचला के सांथ गोलू विश्वकर्मा द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।