बारिश मे भी पर्यटन का लुत्फ उठा रहे सैलानी

बारिश मे भी पर्यटन का लुत्फ उठा रहे सैलानी
बांधवगढ़ की सुरम्य वादियों और दुर्लभ जीवों की झलक पाने की बेकरारी
उमरिया। मानसून ने जिले मे अब पूरी तरह से दस्तक दे दी है। सुबह से शाम तक कहीं बारिश की रिमझिम तो कहीं झमाझम से मौसम खुशगवार हो रहा है। इन सब के बीच बांधवगढ़ नेशनल पार्क सैलानियों से गुलजार है। कोविड-19 के कारण हलांकि विदेशी पर्यटकों की आमद नहीं के बराबर है परंतु देशी सैलानियों का पहुंचना बदस्तूर जारी है। मप्र सहित विभिन्न प्रांतों के सैकड़ों मेहमान इन दिनो यहां पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि जीवन की आपाधापी बांधवगढ़ आते ही जैसे खो जाती है। उद्यान की सुरम्य वादियां और दुर्लभ वन्य जीवन स्वर्ग का एहसास कराता है। इन्हे जितना देखो, दीदार की प्यास उतनी ही बढ़ती जाती है।
छुट्टियों मे पार्क फुल
बताया जाता है कि सप्ताह के अन्य दिनो मे औसतन 50 जिप्सियां पार्क मे प्रवेश कर रही हैं। जबकि वीकेण्ड मे विशेषकर शुक्रवार से सोमवार तक निर्धारित कोटा फुल हो जाता है। उल्लेखनीय है कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क के कोर क्षेत्र मे ताला, मगधी और खितौली सहित कुल 3 जोन हैं। इन तीनो मे दोनो पालियां मिला कर कुल 147 वाहनो को प्रवेश की अनुमति है।
सुकून पर तीसरी लहर का डर
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बीते करीब डेढ़ सालों मे दुनिया भर का पर्यटन तहस-नहस हो गया है। बांधवगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। इस उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि दोनो वर्ष कोरोना का सबसे ज्यादा असर जनवरी से जून के बीच रहा, जिस समय पर्यटन चरम पर होता है। वहीं दूसरी ओर कोविड की वजह से विदेशी सैलानियों की संख्या नगण्य हो गई। जिसका खामियाजा यहां के होटल, रिसोर्ट व्यवसाय, स्थानीय रेस्टारेंट, जिप्सी संचालकों, गाईड, ड्राईवरों के अलावा विभिन्न संस्थानो मे कार्यरत कर्मचारियों को भुगतना पड़ा। बांधवगढ़ मे स्थितियां सामान्य होने से लोगों के चेहरों पर जहां सुकून दिख रहा है, वहीं तीसरी लहर की खबर उन्हे अभी भी डरा रही है।
30 को बंद होगा कोर क्षेत्र मे पर्यटन
आगामी 30 जून से बांधवगढ़ के कोर जोन मे पर्यटन बंद हो जायेगा, जबकि बफर मे यह पूर्ववत जारी रहेगा। हमेशा की तरह नया सत्र 1 अक्टूबर से शुरू होगा। इस दौरान पार्क मे ग्रास लैण्ड को दुरूस्त करने, खरपतवार और घास आदि को उखाडऩे आदि के स्टीन कार्य जारी रहेंगे।
विंसेन्ट रहीम
क्षेत्र संचालक
बांधवगढ़ नेशनल पार्क

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *