बारिश मे झूमते नजर आये ‘वनराज’

ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के भमरहा गांव के जंगल मे दिखी चहलकदमी, दहशत मे ग्रामीण
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।  जिले के ब्योहारी वन परिक्षेत्र की एक ओर की सीमा  संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान और दूसरी तरफ़ बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्र लगा होने से आए दिन वहाँ जंगली जानवरो की आवाजाही बनी रहती हैं। कई बार इन जानवरो के कारण जन हानि हो चुकी है। उक्त क्षेत्र मे अधिकतर बाघ की आवाजाही बनी रहती हैं। जिससे भारी दहशत में ग्रामीण रहने के लिए मजबूर हैं क्योकि बीते दिनों ब्योहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोदा वल गांव मे बाघ के हमले मे एक महिला की जान चली गयी थी। जानवर के पद  चिन्हो से उसकी पहचान वन अमले द्वारा की गयी थी। उस घटना के महज चार पांच दिन बाद एक बाद फिर  व्यौहारी वन परिक्षेत्र के भंमरहा कोईलारी गांव के जंगल मे  झापर नदी के किनारे पर जंगल मे बाघ सैर करता दिखाई दिया। किसी  ने इसका वीडियो  बनाकर वायरल कर दिया, जो सोसल मीडिया पर खूब चर्चा का बिषय बना हुआ है। बताया जा रहा हैं कि वीडियो उस समय का है जब पानी गिर रहा था और बाघ झूम रहा था। हालांकि बाघ के चहल कदमी की बात सामने आने के बाद ग्राम वासी दहशत मे आ गए हैं। उन्हें फिर से जनहानि का भय सताने लगा हैं।
तीन दिन मे आकाशीय बिजली से चौथी मौत
शहडोल। मानसून के दस्तक देने के साथ ही जिले मे बारिश का सिलसिला शुरू हो गया हैं। इसके साथ ही आसमानी गर्जना लोगो की जान लेने लगी हैं। जिले मे पिछले तीन दिनों के भीतर चार लोगो की मौत हो चुकी हैं। गत दिवस हुई घटना के बाद बुधवार को भी आकाशीय बिजली का कहर जारी रहा। जिसमे जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहतरा  निवासी  विजय सिंह उर्फ चूरू पिता भईया राम सिंह गोड 32 वर्ष की आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गयी। पता चला हैं कि मृतक अपने खेत गया हुआ था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। विदित हो कि मानसून के दस्तक देने के साथ ही किसान अपने lखेतो मे धान की फसल की बुवाई के लिए खेतो को तैयार करना शुरू कर देते हैं। ऐसे मे ये अन्न दाता बारिश के बीच खेतो मे काम करते समय आकाशीय बिजली का शिकार होकर हो गए।
शर्प  दंश से भी एक मौत 
जैतपुर थाना क्षेत्र मे जहाँ  आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गयी वहीं थाना क्षेत्र के ग्राम बरगवा के रहने वाली  भुल्ली बेगा 35 को घर मे सोते समय किसी जहरीले  सर्प ने डस  लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। दोनों ही मामलो मे पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर मामले की जांच की जा रहीं हैं।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *