उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कछरवार के खेर चौक के करींब निवासरत गरीब किसान लालता पिता स्व शिवदत्त सोनी 63 वर्ष का कच्चा मकान शुक्रवार की दोपहर भरभराकर गिर गया है। इस घटना मे परिवार के बाकी सदस्यों के अलावा बेटी पूजा की 3 वर्षीय पुत्री बाल-बाल बच गई है। बारिश के मौसम मे आई इस आपदा से पीडि़त गरीब किसान परेशान है। बताया जाता है कि हादसे के दौरान पीडि़त परिवार उसी मकान के नीचे मौजूद था, परन्तु संजोग से हादसे मे किसी के घायल होने की खबर नही है। परन्तु वर्षा ऋ तु मे मकान के ढहने से गरीब परिवार परेशान है। घटना के बाद अब पीडि़त परिवार प्रशासनिक मदद की आस देख रहा है। विदित हो कि पीडि़त परिवार सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना से भी फिलहाल वंचित है, हालांकि पिछले कार्यकाल मे पूर्व सरपंच ने प्रतीक्षा सूची मे नाम आने की बात कही थी, जिस बात को लेकर फिलहाल पीडि़त परिवार आश्वस्त है।
बारिश मे गिरी किसान की झोपड़ी
Advertisements
Advertisements