साउथैम्पटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से साउथैम्पटन में वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेला जा रहा है। बारिश के कारण पहले दिन खेल नहीं हो सका। टॉस भी नहीं हो सका। मैच में आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है। यदि ४ दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट में साउथैम्पटन में १८ जून को ८०प्रतिशत बारिश की आशंका जताई गई थी। हुआ भी ऐसा ही। दिनभर रूक-रूक कर बारिश होती रही और मैदान पानी से भर गया। अब ग्राउंड से पानी निकालने के लिए सुपर सॉपर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। बारिश की वजह से नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए २३ जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा मैच रेफरी टेस्ट मैच का ५वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे। दोनों टीमें मैच जीतकर टेस्ट क्रिकेट में अपने वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेंगी। इस मैच में टॉस भी अहम भूमिका निभा सकता है। द एजिस बाउल में अब तक ६ टेस्ट हुए हैं। इसमें से पहले बैटिंगकरने वाली टीम २ बार और बाद में बैटिंग करने वाली टीम एक बार मैच जीती है।
बारिश के कारण नहीं हो सका भारत-न्यूजीलैंड मैच के पहले दिन का खेल
Advertisements
Advertisements