बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर बाइकों की भिड़ंत के बाद पिकअप ने रौंदा, पांच की मौत

बाराबंकी। उप्र के बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में बाराबंकी- बहराइच हाईवे पर शनिवार की दोपहर दो बाइक आपस में टकरा गईं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार माल वाहक पिकअप बाइक से गिरे पांच युवकों को रौंदता चला गया। हादसे में पांचो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। शुक्रवार सुबह तीनों पड़ोस के गांव बिरौली में आई खाद ट्रक से उतारने के बाद एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही एक बाइक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर होते ही दोनों बाइकें पलट गईं और पांचों युवक सड़क पर जा गिरे। इस दौरान रामनगर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क पर पड़े युवकों को रौंदते हुए निकल गया। इस दर्दनाक हादसे में दीपक, अभिषेक, शिवकरन व दो अन्य सतरिख थाने के जाटा बरौली गांव निवासी अज्ञात युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मसौली थाना क्षेत्र के किंहौली निवासी दीपक गौतम (28), अभिषेक गौतम (23) व शिवकरन गौतम (32) मजदूर है। पुलिस अज्ञात दो युवकों की बाइक में मिले कागजातों के सहारे पहचान करने में जुटी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *