5 की मौत, 30 से अधिक बाराती घायल, 10 की हालत नाजुक
शहडोल/सोनू खान। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत ही गई, वही अन्य 30 से अधिक घायलो को उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमे 10 की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। इस घटना पर सीएम ने ट्वीट दुःख प्रकट किया है। शहड़ोल जिले के जयसिहंगर के ग्राम ढोलर से एक पिकअप वाहन में 42 लोग सवार होकर बारात लेकर देवलोंद की ओर जा रहे थे, तभी ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहक़ी के पास बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई, हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय बलवंत सिंह, 55 वर्षीय मालिक गोड, 45 वर्षीय बुद्धिमान गोड, 45 वर्षीय राम बहोर गोड और 15 वर्षीय दीपक सिंह के रूप में हुई है। मृतक एक-दूसरे के नजदीकी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। वहीं, हादसे में 30 से अधिक घायल हो गए। घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की जानकारी लगते ही शहड़ोल पुलिस जोन एजीजी डीसी सागर व कलेक्टर वन्दना वैध एसपी व एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएमओ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
Advertisements
Advertisements