रणविजय चौक पर दी जायेगी श्रद्धांजली, नागरिकों से पहुंचने की अपील
उमरिया। विंध्य क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं प्रदेश के पूर्व गृह राज्य मंत्री स्व. रणविजय प्रताप सिंह (बाबू साहब)की पुण्यतिथि पर आज उन्हे विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की जायेगी। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्व. बाबू साहब की पुण्यतिथि पर आज 29 जुलाई को प्रात: 8 बजे स्थानीय रणविजय चौक मे एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे। इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, पूर्व विधायक अजय सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने समस्त कांग्रेसजनो एवं गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
बाबू साहब की पुण्यतिथि आज
Advertisements
Advertisements