बाप ने नदी मे फेंक दी दुधमुंही बच्ची

चंदिया थाना क्षेत्र मे लौमहर्षक घटना, जांच मे जुटी पुलिस
उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कलयुगी बाप द्वारा अपनी दुधमुंही बच्ची को नदी मे फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना को करीब 6 दिन बीत चुके हैं, अब तक मासूम का शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस नदी के आस पास शव को तलाशने मे जुटी हुई है। हादसे के पीछे पारिवारिक कलह को कारण बताया जा रहा है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कमल उर्फ कईयां पिता सगानू कोल निवासी दशहन टोला चंदिया का विवाह तहसील के ही एक गांव पूंछी भुण्डी की चंदा बाई के सांथ हुआ था। आपसी विवाद के चलते पत्नि कई दिनो से अपने मायके मे रह रही थी। विगत 7 तरीख को कमल कोल पत्नि को लेने ससुराल गया, परंतु वह नहीं आई। जिस पर अपनी 3 वर्षीय मासूम बच्ची को लेकर वापस पूंछी भुण्डी के लिये रवाना हुआ। आरोप है कि रास्ते मे उसने बच्ची को मछड़ार नदी मे फेंक कर घर आ गया।
किसी को नहीं दी जानकारी
बताया गया है कि इतने बड़े अपराध की जानकारी आरोपी ने किसी को नहीं दी। कुछ दिन बाद जब पत्नी मायके से ससुराल पहुंची और वहां अपनी बच्ची को नही पाया तो उसके होंश उड़ गये। आनन-फानन मे यहां-वहां खोजने के बाद जब उसने पति पर दबाव डाल कर पूंछा तो उसने बच्ची को नदी मे फेंकने का खुलासा कर दिया।
बात को घुमाने का प्रयास
हलांकि आरोपी कमल कोल के खिलाफ चंदिया थाना मे धारा 363, 365 का अपराध दर्ज कर लिया गया है, परंतु अब वह दुर्घटनावश बच्ची के नदी मे गिर जाने की बात कह रहा है। विवेचना मे जुटी पुलिस ने बताया कि वह बच्ची के शव की खोजपरख मे जुटी हुई है। शव मिलने के बाद ही मामले का ख्ुालासा हो पायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *