बापू को नमन करेंगी कांग्रेस
शहीद दिवस पर 30 को गांधी चौक मे दी जायेगी श्रद्धांजली
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, शहीद दिवस पर आगामी 30 जनवरी 2024 को कांग्रेस द्वारा उन्हें विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की जायेगी। इस मौके पर जिला व ब्लाक मुख्यालयों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक गौटिया ने बताया है कि बापू का शहीद दिवस कांग्रेसजनों के लिये स्वाधीनता आंदोलन के मूल्यों को स्मरण करने और उनके प्रति अपना संकल्प दोहराने का दिन है। महात्मा गांधी के प्रेरणास्पद मार्गदर्शन और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व मे देश के आजादी की निर्णायक लड़ाई लड़ी गई थी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस द्वारा पूर्व वर्षो की भांति जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर आज अपरान्ह ठीक 11 बज कर 2 मिनट पर मौन रह कर श्रद्धांजली दी जायेगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी कांग्रेसजनो तथा नागरिकों से स्थानीय गांधी चौक पहुंचकर बापू को श्रद्धासुमन अर्पित करने की अपील की गई है।
बापू को नमन करेंगी कांग्रेस
Advertisements
Advertisements