जिले मे पश्चिमी विक्षोभ का असर, तापमान मे लगातार हो रही गिरावट
बांधवभूमि, उमरिया
लू और तेज चिलचिलाती धूप के लिये जाने जाते नौतपा के तेवर इस बार कुछ ठण्डाये हुए हैं। कल जिले का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया। अप्रेल तथा मई के तीन पखवाड़े तक खासी उथल-पुथल मचाने के बाद मौसम जैसे ही कुछ सामान्य हुआ, गर्मी बढऩे लगी थी। तब लगने लगा कि महीने का अंतिम सप्ताह काफी गर्म रहने वाला है, परंतु जैसे ही 25 मई को नौतपा शुरू हुए, बदलों ने फिर से आसमान पर डेरा डाल दिया। इसी के सांथ कहीं, बूंदाबांदी तो कहीं हवा के सांथ बारिश होने लगी। रविवार को दोपहर बाद उमरिया सहित जिले मे कई स्थानो पर तेज हवायें चलने के सांथ और बारिश हुई। जिससे वातावरण और भी ठण्डा हो गया। गौरतलब है कि नौतपा की गर्मी को बारिश के लिये अच्छा माना जाता है। बड़े-बुजुर्गो का कहना है कि नौतपा जितना तपता है, मानसून उतना ही बेहतर होता है, लेकिन कुछ वर्षो से गर्मी के सुर बिगड़े हुए हैं। खास तौर पर नौतपा लगते ही हवा और बारिश भी शुरू हो जाती है।
एक सांथ पांच सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग जबलपुर के विशेषज्ञों ने शहडोल संभाग मे भी बारिश का अनुमान जताया है। उन्होने बताया कि वर्तमान मे एक साथ 5 सिस्टम एक्टिव हैं। जिससे प्रदेश भर मे बारिश की संभावनाएं बनी हुई है। वहीं कल से आज के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जो जून के पहले सप्ताह तक एक्टिव रह सकता है। जिसके प्रभाव से आंधी और बारिश से होगी। इसी वजह से रविवार को भोपाल, नरमदापुरम, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, सागर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच सहित कई जिलों मे गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
जून मे गर्मी, देर से आयेगा मानसून
हलांकि गर्मी से लोगों को अभी छुटकारा मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार जून मे ज्यादा गर्मी पड़ेगी। सांथ ही मानसून मे भी देरी हो सकती है। फिलहाल जम्मू कश्मीर, पंजाब और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान मे चक्रवात सक्रिय है। जबकि दक्षिण हरियाणा से पश्चिम बंगाल तक, दक्षिण पूर्वी मध्यप्रदेश से दक्षिण कर्नाटक और उत्तर बिहार से उत्तरी ओडिसा तक तीन अलग-अलग ट्रफ लाइन गुजर रही हैं। इनके प्रभाव से अरब सागर से नमी आ रही है। इन प्रणालियों के असर से ही आंधी-वषा की स्थिति बनी हुई है। वहीं आज 29 मई से जम्मू-कश्मीर मे एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा।
बादलों से ठंडाये नौतपा के तेवर
Advertisements
Advertisements