बात ही बात मे हो गया मर्डर

बात ही बात मे हो गया मर्डर
घंघरी ओवरब्रिज के पास हुई वारदात, इलाके मे दहशत का माहौल
उमरिया। शहर के घंघरी इलाके मे सोमवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम अनिल बर्मन पिता गुड्डा बर्मन 26 निवासी ग्राम घंघरी बताया गया है। जो पास ही स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप के पास एक चाय की दुकान लगाया करता था। जानकारी के मुताबिक सोमवार को अनिल कजलियां पर्व मनाने अपने पैतृक गांव चंदिया गया हुआ था लेकिन शाम को ही वह वापस लौट आया। कुछ ही देर बाद वह दुकान की सफाई करने की बात कह कर घर से निकला। रात भर मृतक जब घर नहीं लौटा तो परिजनो ने उसकी तलाश शुरू की, पर उसका कहीं पता नहीं चल सका। सुबह ओवर ब्रिज के पास एक युवक की लाश पड़ी होने की खबर तेजी फैली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया, इसी दौरान शव की शिनाख्त अनिल बर्मन के रूप मे की गई।
ग्रामीणो ने लगाया जाम
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन तथा सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण वहां पहुंच गये। कुछ ही देर मे शव को सड़क पर रख कर रोड जाम कर दिया गया। लोगों की मांग थी कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाय। इसी बीच पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल और एसडीएम नीरज खरे ने वहां पहुंच कर स्थिति को संभाला। अधिकारियों की समझाईश और न्यायपूर्ण कार्यवाही के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया।
छाती चीर के निकल गई गोली
हत्याकांड को लेकर कई तरह की चर्चायें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि 23 अगस्त की रात करीब 9 बजे मृतक और कुछ लोग घंघरी ओवर ब्रिज के पास नहर पर बैठ कर शराब पी रहे थे। तभी पास रखे कट्टे को देख अनिल कह बैठा कि यह चलता भी है कि नहीं। जवाब मे आरोपी ने कट्टा उसकी छाती पर रखा और ट्रेगर दबा दिया। कट्टे से निकली गोली युवक के दिल को चीरते हुए बाहर निकल गई और वह पत्ते की तरह लहरा कर चित्त हो गया।
नशा हुआ काफूर
अचानक हुई इस घटना के बाद आरोपियों का नशा काफूर हो गया। तभी उन्होने देखा कि युवक की सांसें अभी चल रही हैं, तो वे उसे लेकर अस्पताल की ओर भागे पर रास्ते मे ही उसका शरीर ठंडा पड़ गया। मौत के बाद वे फिर मौका ए वारदात पर लौटे और शव को वहीं पर फेंक कर फरार हो गये। हलांकि पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है।
संदेहियों से हो रही पूंछताछ
युवक की हत्या के संदेहियों से सघन पूंछताछ की जा रही है। घटना स्थल से कारतूस का खोखा बरामद हुआ है। जबकि हत्या मे प्रायुक्त कट्टा तथा अन्य वस्तुओं की बरामदगी शीघ्र होने की संभावना है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
वीके शाहवाल
पुलिस अधीक्षक, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *