विश्व पर्यटन दिवस पर विशेष:
जिले मे बिखरी पड़ी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने के प्रयास जरूरी
बाणसागर मे भी हैं असीम संभावनायें
बनाया जा सकती है बर्ड सेंचुरी, टापू भी हैं आकर्षण का केन्द्र
उमरिया। आज पूरी दुनिया पर्यटन को आय बढ़ाने का बेहद कारगर साधन मान कर उन्हे विकसित करने मे जुटी हुई है। इससेे जहां बिखरी हुई एतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को सुरक्षित और संरक्षित किया जा रहा है वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने मे भी काफी मदद मिल रही है। उमरिया जिला भी देश और विदेश के उन इलाकों मे शामिल है जहां कुदरत ने अपनी बेइंतहा नेमत बक्शी है। जहां के वन, वन्यजीव, पहाड़, झरने और गुफायें तो अप्रतिम हैं ही, विशाल बांध और शासकों द्वारा बनवाई गई संरचनायें भी कम नहीं हैं। देखा जाय तो जिले का पर्यटन वर्षो से बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के आसपास ही सिमटा हुआ है, जबकि इसका बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा सकता है। इससे नकेवल जिले की धाक पूरी दुनिया मे बढ़ेगी बल्कि क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने मे भी मदद मिल सकेगी।
भ्रमण करने आते हैं दुर्लभ पक्षी
उमरिया और शहडोल जिले के बीच स्थित बाणसागर बांध मे भी पर्यटन की असीम संभावनायें हैं। जलाशय मे कई बने कई टापू बन चुके हैं। वहीं यहां साईबेरिया सहित दुनिया के अनेक हिस्सों से दुर्लभी पक्षी भी भ्रमण करने पहुंचते हैं। लिहाजा इस स्थान पर जल पर्यटन के अलावा बर्ड सेंचुरी जैसे केन्द्र विकसित किये जा सकते हैं।
नष्ट हो रही अमूल्य विरासत
दुनिया भर मे अपनी खूबसूरती के लिये विख्यात बांधवगढ़ के किले पर तो अनेकों बेशकीमती विश्व धरोहरें बिखरी पड़ी हैं। जो उपेक्षा के कारण नष्ट होती जा रही हैं। बताया जाता है कि पार्क मे जहां लखबरिया के नाम से प्रसिद्ध कई गुफाये हैं, जिन पर चित्रकारी के माध्यम से अक्षर ज्ञान का संदेश उकेरा गया है। वहीं 7वीं शताब्दी की दुर्लभ प्रतिमायें देश के समृद्ध इतिहास की कहानी बयां करती हैं। इसके अलावा किले पर दर्जनो बेहद रमणीक तालाब, रीवा रियासत के कई कार्यालय, अस्तबल, बैरक, ट्रेजरी आदि मौजूद हैं। जो पार्क के अधिपत्य मे आने के बाद से ही उपेक्षा का शिकार हैं। यदि जल्दी ही इन्हे नहीं संजोया गया तो रही-सही ऐतिहासिक विरासत भी काल के गाल मे समा जायेगी।
This is the subject that is definitely in close proximity to to my coronary heart… Many thanks! Particularly the place are your contact specifics however?
Thanks for your wonderful submitting! I surely relished looking through it, you may be a terrific creator.I will make sure to bookmark your blog and can eventually come back down the road. I choose to really encourage oneself to carry on your great posts, have a good weekend!