ठेकेदार कर रहा खुलेआम पैकारी
शहडोल/सोनू खान। जिले से लगभग 110 किलोमीटर दूरी पर बाणसागर क्षेत्र में इन दिनों कुछ ऐसा माहौल है जहां ठेके और लाइसेंस की आड़ में शराब ठेकेदार द्वारा गली गली पैकारी खपा रहे हैं हालांकि यह बात और है कि आबकारी के बड़े अफसरों द्वारा महुए से बनने वाले शराब के छुटूभैये और कमजोर कारोबारियों पर कार्यवाही कर अपनी बेशकीमती कार्यवाहियों को खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं।
जहां दुकान नहीं वहां भी बिक रही शराब
बाणसागर का क्षेत्र अन्तर्गत शराब की दो दुकानें अंग्रेजी शराब दुकान बाणसागर व देसी शराब दुकान बाणसागर को लाइसेंस दिया गया है किंतु बाणसागर के समीपस्थ गांव में अंग्रेजी पैकारी खपाई जा रही है साथ बाणसागर से लेकर ब्यौहारी व बुढ़वा के सीमा क्षेत्रों वो सड़कों पर लगे ढाबों में व्यापक पैमाने में पैकारी की खेप खपाई जा रही है जिन पैकारो कीमत न सिर्फ मिनिमम रिटेल प्राइज से परे उससे दोगुने दर पर बेचा जा रहा है बाणसागर क्षेत्र में एक अंग्रेजी व एक देशी शराब दुकान है जहां से लगभग पूरे बाणसागर नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी शराब ठेकेदार द्वारा शराब की पैकारी बाणसागर,खांड़, चंदोली,बकेली, गोल डब्बा,सतखुरी, अम्बाला 13, चचाई,चंडीमाता मंदिर के आसपास,केरहा टोला,सेहरा,जगमल, करौंदिया, इतना ही नहीं यहां से पैकारी की खेप पहुंचकर पैकारो को आपूर्ति के लिए दिया जाता है जिसकी कीमत दुकान से एक तिहाई ज्यादा कर दी जाती है और सब कारनामे शायद आबकारी से परे है या फिर मासिक मैनेजमेंट में सब कुछ ऑल इज वेल हो रहा है।
ब्यौहारी बुढ़वा भी पीछे नहीं
जानकारों की मानें तो ब्यौहारी के आसपास के कस्बों और गांव में भी यही हाल है जहां जमकर पैकारी बुलेरो स्कार्पियो में यहां वहां रख कर क्षेत्र में बेंचा जा रहा है यही हाल बुढ़वा क्षेत्र में भी है जहां मोहल्लों में पैकारी बिक रही है तो ब्यौहारी से दूर बुढ़वा में अंग्रेजी का ठेका लेकर देशी शराब बेंचा जा रहा है ज्ञात हो बाणसागर ठेका अन्तर्गत शराब दुकान की पूर्व में मुखिया समेत स्थानीय ने किया था किंतु आबकारी के बड़े अधिकारियों तक कागज का वह टुकड़ा किसी कोने में दफन हो गया और अंग्रेजी शराब की आड़ में देशी शराब भी नगर व ग्रामीण क्षेत्र में खपाया जा रहा है।
आबकारी विभाग की मौन स्वीकृति
जिला में बैठे आबकारी विभाग जिन ठेकेदारों को लाइसेंस देकर शराब बेचने का एक कारोबार दिया जाता है उन परिंदों द्वारा ऐसे आम जनमानस से खिलवाड़ जिले के दिशानिर्देशों में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को कब तक राज आएगा यह कह पाना तो मुश्किल है पर शराब माफियाओं पर अभी तक आबकारी आमला कार्रवाई नहीं हुआ है।
Advertisements
Advertisements