बाणगंगा मेला मैदान में आज से सजेगी विकास प्रदर्शनी

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहर के बाणगंगा मेला मैदान में शुक्रवार से बुंदेलखंड हैंडलूम हैंडीक्रप्ट विकास प्रदर्शनी  का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमे देश के कोने-कोने से व्यापारी पहुंचे है। एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। प्रदर्शनी के प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रोजमर्रा में उपयोग आने वाली वस्तुओं का सुंदर और सस्ता बाजार सजाया गया है, जहां काफी किफायती दामो में विभिन्न वस्तुए उपलब्ध होगी।
कोने-कोने से पहुंचे व्यापारी
मेला मैदान में आयोजित होने वाले बुंदेलखंड हैंडलूम हैंडीक्रप्ट विकास प्रदर्शनी में उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र्र, गुजरात, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों से व्यापारी पहुंचे है, जो तरह-तरह के वस्तुओं से बाजार सजायेंगे।
ये रहेगा मुख्य आकर्षण
प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में कपड़े, फर्नीचर, आकर्षक हैंडलूम, सहित छोटे बच्चों का मनोरंजन के लिए झूले आदि सज चुका है। उन्होंने बताया कि राजस्थान का सिल्क साड़ी, पंजाब का पंजाबी जूती, उड़ीसा और आंध्रप्रदेश का ड्रेस मटेरियल, कर्नाटक का टॉप, डॉक्टर प्लस चप्पल और सहारनपुर का फर्नीचर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।
खादी के कपड़े आएंगे पसंद
प्रदर्शनी के प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि खादी ग्रामोउद्योग की वस्तुएं एवं कपड़े लोगो खूब पसंद आएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में कोरोना के बचाव के सभी उपायों का गंभीरता से ध्यान रखा जाएगा। बिना मास्क के प्रदर्शनी में प्रवेश नही होगा।
चाकू चमकाने वाला पुलिस की गिरफ्त में
शहडोल। जिले की अमलाई पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो राह चलते लोगों को चाकू चमका रहा था। अमलाई पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ओपीएम अमलाई में शिवा केवट निवासी ईटा भट्टा अमलाई चाकू दिखाकर आमजन को डरा धमका रहा है। जिस पर अमलाई पुलिस द्वारा घेराबंदी कर शिवा केवट को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से एक अदद लोहे के धारदार चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा हथियार रखने संबंधी वैध अनुज्ञप्ति मांगने पर आरोपी ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध आर्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में अमलाई थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद समीर के नेतृत्व में सउनि0 भूपेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण
भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *