बाढ की स्थिति मे वाहन चालकों पर अनावश्यक दबाव न डालें: कमिश्नर
उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वर्षा काल में नदी, नालों एवं बांधों के पुलियों से वाहनों को बाढ की स्थिति में पार करने के लिए वाहन चालकों पर अनावश्यक दबाव न डालें। कमिश्नर ने कहा है कि, यात्रियों के जीवन की सुरक्षा के लिए धैर्य आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि, किसी भी दुर्घटना से थोडा विलंब अच्छा है, नदी नालों से बाढ का पानी उतर जाएं तभी वाहनों को पुलियों से पार कराएं। कमिश्नर ने कहा है कि यात्री बाढ की स्थिति में धैर्य रखे तथा बाढ कम होने पर ही वाहनों को पुलों से पार कराएं।