बाजारों मे घूमे कलेक्टर…पूंछताछ के बाद बंद कराई दुकाने, कहा पहले कोरोना की दूसरी डोज लगवाओ, फिर करो व्यापार

बाजारों मे घूमे कलेक्टर…पूंछताछ के बाद बंद कराई दुकाने, कहा पहले कोरोना की दूसरी डोज लगवाओ, फिर करो व्यापार
कोविड की तीसरी लहर से लोगों को बचाने चलाई जा रही विशेष मुहिम
उमरिया। कोरोना के तीसरी लहर की आहट पूरे विश्व मे सुनाई दे रही है। टीका, सामाजिक दूरी और मास्क इससे बचाव के मुख्य उपाय माने जा रहे हैं। इस जानलेवा महामारी से सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव लगातार लोगों को समझाईश दे रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर वे जिला मुख्यालय के दुकानदारों से रूबरू हुए और उनसे कोरोना वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाने को कहा। इस दौरान ऐसे कई व्यापारी मिले जिन्होने कोविड का दूसरा डोज अभी तक नहीं लगवाया है। ऐसे कारोबारियों की दुकाने तत्काल बंद करवाई गई और उनसे कहा गया कि पहले टीका लगवाओ फिर व्यापार करो। अपनी विशेष मुहिम के तहत कलेक्टर श्री श्रीवास्तव कई घंटे बाजारों मे घूमे और नागरिकों को स्वयं, परिवार तथा समाज की सुरक्षा से खिलवाड़ न करने की समझाईश दी।
भ्रम दूर होते ही आई जागरूकता
उल्लेखनीय है कि जिले मे कोरोना टीकाकरण को मिली गति मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान है। एक समय ऐसा भी था जब लोग वैक्सीन का नाम सुनते ही दूर भागते थे। विशेषकर ग्रामीण अंचलों मे हालात इतने खराब थे कि ग्रामीण टीकाकरण टीमो से ही उलझ पड़ते थे। उनमे यह भ्रांति थी कि टीके से नुकसान होता है और इससे जान भी जा सकती है। कलेक्टर द्वारा गांव-गांव जा कर नागरिकों का वैक्सीनेशन कराया। इससे लोगों की भ्रम दूर होता गया और समाज मे जागरूकता आनी शुरू हो गई।
अभी परेशानी पर इसी मे सब की भलाई
जिले मे शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने प्रशासन ने कई उपाय किये हैं। इनमे प्रमुख रूप से टीके के दोनो डोज नहीं लगवाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक तथा बगैर वैक्सीनेशन के हितग्राहियों के राशन की आपूर्ति नहीं करने के अलावा पेट्रोल पंपों और बैंक उपभोक्ताओं के लिये ऐसे ही निर्देश जारी किये गये हैं। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव का कहना है कि इन निर्देशों से लोगों को परेशानी हो सकती है पर अंतत: इसी मे सबकी भलाई है।
पूर्णता की ओर प्रथम डोज
जिले मे कोरोना का पहला डोज अब पूर्णता की ओर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले मे 4 लाख 61 हजार 172 लोग वैक्सीनेशन के पात्र माने गये हैं। इनमे से अब तक 4 लाख 58 हजार 802 को पहला डोज लगाया जा चुका है। जबकि दूसरा डोज लगवाने वालों की तादाद 3 लाख 08 हजार 773 है। इस तरह कुल मिला कर जिले मे 7 लाख 67 हजार 575 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *