मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद मुख्यालय मानपुर से उमरिया मार्ग के समीप गढ़पुरी बैरियर के पास बाघ ने एक बाईक सवार पर हमला करके उसे जख्मी कर दिया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे ग्राम गढ़पुरी निवासी ददुआ पुत्र रितुआ बैगा 40 अपनी पत्नी और एक अन्य के सांथ मोटर साईकिल पर अपने घर जा रहे थे तभी सड़क पर बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बताया गया है कि अचानक बाघ के झपटने से वे बाईक सहित गिर गये। इस घटना मे युवक की कमर, गर्दन और पैर मे गहरी चोट आई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डिप्टी गजराज सिंह द्वारा घायल ददुआ को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल लाने की व्यवस्था की, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
बाघ ने किया बाइक पर हमला, युवक घायल
Advertisements
Advertisements
Every thing is quite open up with a really clear clarification of the issues. It absolutely was surely instructive. Your site is very helpful. Many many thanks for sharing!