आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
शहडोल/सोनू खान।
जिले के उत्तर वन मंडल स्थित ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत आखेटपुर के नागाटोला में घर में सो रही महिला पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद नाराज ग्रामीण एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने वन कर्मचारियों का घेराव कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि इस तरह की घटना को रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन घटनाएं हो रही है और वन विभाग को घटना की पूरी जानकारी भी है लेकिन वन विभाग द्वारा गंभीरता से कार्रवाई नहीं की जा रही है। डी एफ ओ उत्तर सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया की जिस आखेटपुर गांव में यह घटना घटित हुई है वह संजय गांधी नेशनल पार्क सीधी का बफर जोन है। उन्होंने बताया कि घर में सो रही महिला समरिया पटेल पति राम कुमार पटेल उम्र लगभग ४० वर्ष के ऊपर सुबह लगभग ५:३० बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीडि़त परिवार को मुआवजे के रूप में ४ लाख रूपए दिए जा रहे हैं।
बाघ के हमले से महिला की मौत
Advertisements
Advertisements