बाघ के हमले मे वृद्ध घायल
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के परिक्षेत्र पतौर मे बाघ ने एक चरवाहे पर हमला कर दिया है। चरवाहे का नाम बद्री यादव 70 निवासी ग्राम बकेली बताया गया है। जो रोज की तरह रविवार के दिन पशुओं को चराने जंगल गया था। दोपहर करीब 2 बजे बकेली बीट के अमराडंडी हार के पास झाडिय़ों मे छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना मे बद्री यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पर परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मेराल तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को अपने वाहन द्वारा मानपुर अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।